पहन के रखिये मास्क ||


मन में यदि ठान लो, नहीं कठिन कोई टास्क |
डॉक्टर कह के थक गए, पहन के रखिये मास्क ||

पहन के रखिये मास्क, बची रहेगी काया |
वरना अंतिम यात्रा ले जाएगा, कोई कर्मी पराया ||

समझ फिर भी न आए जो , छोटी सी यह बात |
सोचो बाद तुम्हारे देगा कौन, छोटे बच्चों  का साथ ||

कोरोना का वायरस, है बड़ा हठी |
हाथ जोड़ विनती  है - सावधानी हटी, दुर्घटना  घटी ||
~ आनन्द मोहन श्रीवास्तव 

AMS Google Ad